Day 2 of the 1st test match revolved around Indian all-rounder Hardik Pandya who not only slammed 93 runs for the team but also dismissed African openers Markram and Elgar. Hardik Pandya dismissed both of the South African openers Markram and Elgar getting India the much needed break through. Pandya batted really well as he struck 93 runs. India lost their big wicket post lunch session as Philanders dismissed Cheteshwar Pujara. Pujara was caught in the 2nd slips on the bowling of Philanders. By the end of the 1st day India lost 3 of their batsman on low scores.
पंड्या ने बल्लेबाज़ी के साथ साथ गेंद से भी कमाल किया उन्होंने साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज़ों को आउट किया टीम इंडिया की दूसरे दिन हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने जबर्दस्त वापसी कराई। 92 रन पर 7 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही टीम इंडिया को पांड्या-भुवी ने 191 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया। मोर्ने मोर्केल ने भुवनेश्वर कुमार को विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी का अंत किया। 8 रन के बाद ही हार्दिक पांड्या भी रबाडा की गेंद पर डी कॉक को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। रबाडा ने जसप्रीत बुमराह (2) को डीन एल्गर के हाथों कैच आउट कराकर भारतीय पारी का अंत किया। मोहम्मद शमी 4 रन बनाकर नाबाद रहे।